भगवान् कौन है? Who is God?

भगवान् कौन है, कँहा रहता है, वो कैसे इस दुनिया को चलाता है ऐसे बहुत से सवाल हमारे और आपके दिमाग में चलते रहते है भगवान् जिसे हर कोई जानता तो है लेकिन उसे कभी देखा नहीं, इसलिए भगवान् को खोजने की हमारी ललक और बढ़ जाती है, भगवान् हमारी जिज्ञासा हैं, हम सभी अपने बचपन से ही भगवान और उनसे जुडी कथाओं के बारे में सुनते आ रहे है, उनकी महानता और शक्तियों के बारे में सुनते आ रहे है और उनकी प्रार्थना और भक्ति करते आ रहे हैं, इस संसार में सभी धर्मों के लोग अलग-अलग तरीके से अपने धर्म के अनुसार भगवान से जुड़े हुए हैं और सभी धर्मों के लोग अपने-अपने धर्म के अनुसार भगवान् में श्रद्धा और विश्वास रखते है और उनकी पूजा करते है. भगवान् एक ऐसी शक्ति है जो हमेशा अपने होने का अहसास कराती रहती है उन्होंने इस दुनिया की रचना की है वो सर्वशक्तिशाली, सर्वज्ञानी और महान है वो कभी न मिटने वाला सत्य है। एक बात मैं आपको बता दूँ कि जब आप अत्यधिक परेशानी या तनाव से गुजर रहे होते है तो ऐसी स्थिति में भगवान् को ढूंढने की आपकी सनक और भी बढ़ जाती है और आप भगवान् के रहस्य को जानना चाहते है कि भगवान् कौन है और ...