क्या भगवान् सच में दयालु है ?
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi3f7UH7MoIKYlmwd_wWNJTls3gAyW6UCGRUw3AGH6uB3fBjnhHI6uNXfpobpyDyCFXxC7kCeorkS2rjVI3W9YqV91SJZT_T7pKwnE1NW9bQsp9kaQN0yv_vmdL8JwIZBIb7c709mR8zLk/s400/435658b47839aade2ccb0d4251e3045a.jpg)
भगवान् दयालु है या नही मैंने बहुत लोगो और विद्वानों से सुना है की भगवान् बहुत दयालु है गॉड इज़ काइंड ,हमारे माता -पिता और आस पास के लोग भी अक्सर कहते हैं कि भगवान् बहुत दयालु है और भगवान् की उसी दया के कारण हम जिन्दा है और अपनी जिंदगी में जो कुछ भी हम पाते हैं वो सब भगवान् की दया है लेकिन आप ही बताइए कि अगर भगवान् दयालु होते तो क्या इतने लोग बीमार होते ?इतने बच्चे अनाथ होते ,इतने लोग गरीबी और कुपोषण से तड़प तड़प के मरते ?क्या लोग अपाहिज ,अंधे ,गूंगे बहरे या कोई अन्य शारीरिक विकृति के कारण पूरी ज़िन्दगी भर दुःख पाते ?क्या इतने निर्दोष लोग आतंकवादियो द्वारा बेरहमी से मारे जाते ?क्या ऐसे जेलों में निर्दोष लोगो को यातनाये दी जाती?क्यों दुर्घटनाओ से इतने लोग मारे जाते ? क्यों ऐसे दुनिया में सभी लोग दुःख पाते ? अगर भगवान् दयालु होते तो इस दुनिया में इतना दुःख दर्द नही होता। क्योकि वो सक्षम है और भगवान् तो दयालु होना चाहिए ताकि उसकी प्रजा सुखी और समृद्ध रहे। आज की परिस्थित...