ईश्वर ने हमें और इस ब्रह्माण्ड को क्यों बनाया ?

यह सवाल बहुत जटिल है कि भगवान् ने हमे क्यों बनाया ?
क्योकि भगवान् तो अनादि  काल से है  जब तक इस ब्रह्माण्ड की रचना तक भी नही हुई थी तो अचानक उसके मन में इस सृष्टि की रचना का ख्याल क्यों आया
मैंने इस बारे में बहुत सोचा कि भगवान् ने हमें क्यों बनाया होगा कुछ कारण मेरे दिमाग में आये जैसे
1. क्या भगवान् ने अपना अकेलापन दूर करने के लिए सृष्टि का निर्माण किया
2. क्या भगवान् ने हमे इस लिए बनाया ताकि हम उसकी पूजा करें और उसका पूरी दुनिया में नाम हो
3. क्या उसने इस सृष्टि का निर्माण इस लिए किया ताकि वो अपनी  महानता और पराक्रम किसी को दिखा सके और लोग उसकी जय जयकार करें
4. या क्या भगवान् एक निर्दयी तानासाह है जिसने इस सृष्टि का निर्माण इस लिए किया ताकि वो लोगो और इस सृष्टि को अपने इशारे पर चलाये, और अपना  गुणगान कराये ,और उसकी पूजा या जय जयकार न करने पर लोगो को दण्डित करे या लोगो से खेल सके किसी को दुःख तो किसी को अचानक सुख,  जैसा उसका दिल करे वो वही करे

या फिर हम इतने बुद्धिमान या सक्षम नही हैं  जो इस बात को सोच सकें कि भगवान् ने हमे क्यों बनाया होगा ?

बहुत से धार्मिक विद्वानों का यह मानना  है कि उसने हमें इसीलिए बनाया ताकि  हम उसकी पूजा करें, अगर इसे  सत्य माने  तो ,क्या भगवान् ऐसा करके लोगो की जिंदगी ,लोगो की भावना और रिश्तों से खेल नही रहा है
क्या भगवान ने हमे सिर्फ पूजने या परीक्षा लेने के लिए बनाया है तो और क्या कारण हो सकता है हमे बनाने का ,अगर कुछ लोगो की मने तो वो कहते है भगवान् ने हमे ख़ुशी और आनंद देने के लिए बनाया है जबकि उनकी ये बात भी मिथ्या लगती है क्योकि इस दुनिया में हर तरफ दुःख ही दुःख नज़र आते हैं हर कोई प्राणी किसी न किसी परेशानी से घिरा हुआ है रोजाना निर्दयी और क्रूर घटनाये घटित होती है ,कोई बीमारी से परेशान है तो कोई गरीबी से ,कोई रिश्तों से परेशान  है तो कोई जिंदगी से
यहां तक कि लोग इस बेदर्द दुनिया से तंग आकर आत्महत्या तक कर लेते हैं |

चाहे ख़ुशी देने के लिए हो या दुःख देने के लिए या फिर परीक्षा लेने के लिए हो, उसने हमें बनाया ही क्यों ? क्या वह सिर्फ अपने अकेलेपन का लुत्फ़ ही नहीं उठा सकता था ? क्या जरुरत थी कि पहले हमें बनाये और फिर हमें अपने इशारों पर नचाए  |वो डमरू बजाए और सारी दुनिया उसकी ताल पर पर नाचे

अगर कोई सज्जन या धर्मांत्मा कोई अलग  राय रखता हो तो कृपया करके हमे रिप्लाई करें कि भगवान् ने हमे क्यों बनाया 

Comments

Popular posts from this blog

पाप और पुण्य क्या है

अच्छे लोगों के साथ बुरा क्यों होता है?जीवन में दुख-ही-दुख क्यों हैं? परमात्मा ने यह कैसा जीवन रचा है?