भगवान् श्रीकृष्ण का रोल निभाने वाले एक्टर आज घर चलाने के लिए करते है ये काम

श्रीकृष्ण की लीलाओं और महाभारत को लेकर के कई सीरियल बन चुके है जिनमे श्रीकृष्ण का किरदार ही हमेशा से लोकप्रिय होता रहा है लेकिन आपने देखा तो होगा ही कि पिछली सदी के एक्टर्स का आज की इस मॉडर्न इंडस्ट्री में उतना रूतबा नही रह गया है और उन्होंने अपनी जिन्दगी का रूख किसी और मोड़ लिया उन्ही में से एक बहुत ही मंजे हुए पुराने कलाकार हुआ करते थे सर्वदमन बनर्जी, जिन्होंने महाभारत में श्री कृष्ण का रोल बहुत ही ख़ूबसूरती के साथ निभाया था।


                                                           
उनके उस रोल की खूब तारीफ़ की जाती है वो इसमें बड़े ही गोरे से बड़े ही शांत लहजे में बोलकर खुद श्रीकृष्ण के होने की अनुभूति करवा देते है लेकिन आपने कभी सोचा है कि आज की तारीख में बनर्जी जी कहाँ है? वो महान कलाकार आखिर इस इंडस्ट्री से कहाँ गुम हो गया जिसे कृष्ण समझकर लोग उसके पाँव पकड़ लेते थे।

उनके उस रोल की खूब तारीफ़ की जाती है वो इसमें बड़े ही गोरे से बड़े ही शांत लहजे में बोलकर खुद श्रीकृष्ण के होने की अनुभूति करवा देते है लेकिन आपने कभी सोचा है कि आज की तारीख में बनर्जी जी कहाँ है? वो महान कलाकार आखिर इस इंडस्ट्री से कहाँ गुम हो गया जिसे कृष्ण समझकर लोग उसके पाँव पकड़ लेते थे।.

हालांकि वो तुरंत इस दुनिया से नही गये महाभारत के अलावा उन्होंने ॐ नमः शिवाय और एक आध सीरियल में भी रोल प्ले किये और फिर फिल्म्स में भी काम किया लेकिन फिर उनकी कुछ जमी नही और उन्होंने इस दुनिया को छोड़ ऋषिकेश जाने का निर्णय लिया जहां पर रहकर के वो लोगो को ध्यान और योग सिखाने का काम करते है और वो इस काम में बहुत ही ज्यादा खुश भी महसूस करते है जो उनके चेहरे से झलकता भी है उन्हें अब इसी में असली सुकून मिलने लगा है।

ब उनसे पूछा गया कि वो यहाँ पर क्यों आ गये? तो उनका जवाब बड़ा ही साफ़ था कि एक समय के बाद इंसान का मन इन सबसे भर जाता है और वो शान्ति की तलाश में निकल पड़ता है जो शान्ति मुझे अब यहाँ आकर के मिली है और मैं यहाँ पर बड़ा ही प्रसन्न महसूस करता भी हूँ।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पाप और पुण्य क्या है

अच्छे लोगों के साथ बुरा क्यों होता है?जीवन में दुख-ही-दुख क्यों हैं? परमात्मा ने यह कैसा जीवन रचा है?

ईश्वर ने हमें और इस ब्रह्माण्ड को क्यों बनाया ?